पटना, जुलाई 8 -- इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में एक बार फिर हृदय का ऑपरेशन शुरू हो गया है। बुधवार से अब यहां नियमित रूप से ऑपरेशन होगा। संस्थान के लोक सूचना पदाधिकारी डॉ. अमिताभ ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परफ्यूजनिस्ट की कमी के कारण पिछले तीन महीने से ओपेन हार्ट सर्जरी समेत हृदय के सारे ऑपरेशन बंद थे। अब एक परफ्यूजनिस्ट की तैनाती अनुबंध पर हो गई है। इसके बाद ऑपरेशन भी शुरू हो गया है। मंगलवार को दो लोगों की सर्जरी हुई। बुधवार से अब लगातार सर्जरी होगी। सर्जरी बंद होने से दूर-दराज से आनेवाले मरीजों की संख्या कम हो गई थी। अस्पताल के निदेशक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि अस्पताल में हृदय रोग सर्जरी की अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। एक परफ्यूजनिस्ट के नहीं होने से पिछले दो-तीन महीने से ऑपरेशन बाधित था। इस संबंध में विभाग से पत्राचाार कि...