पटना, सितम्बर 13 -- सारण निवासी 53 साल की कंचन देवी मोटापे से परेशान थीं। चार वर्षो में उनका वजन बढ़ गया था। मोटापे से हफनी, खर्राटे और जोड़ो के दर्द से परेशानी हो रही थी। इन शिकायतों के साथ आईजीआईएमएस के गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के डॉ. साकेत से परामर्श लिया। इसके बाद मिनी गैस्ट्रिक बाईपास बेरियाट्रिक सर्जरी की गई। जांच में उनका वजन 100 किलोग्राम और बीएमआई 39 पाया गया, जो मोटापे की गंभीर श्रेणी (ग्रेड 2) होती है। डॉ. साकेत ने एंडोक्राइन रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद, श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. अरशद एजाजी और पल्लवी के सलाह से उनका उपचार शुरू किया। एक महीने के सयमित आहार और व्यायाम से उनका वजन 95 किलो हो गया। मोटापे के समुचित व स्थाई इलाज के लिए उनके बेरियाट्रिक सर्जरी करने की सलाह दी गयी। बुधवार को डॉ. साकेत कुमार ने लेप्रोस्कोपिक विधि से सफलतापूर्वक उनका ...