पटना, फरवरी 2 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आईजीआईएमएस में जल्द ही रोबोटिक स्पाइन और न्यूरोफिजियोथेपी की शुरुआत होगी। रविवार को राज्य के पहले बिहार न्यूरो पुनर्वास केंद्र के उद्घाटन अवसर पर रविवार को उन्होंने ये बात कहीं। अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित रूकनपुरा में स्थित इस केंद्र में चक्कर क्लीनिक, स्ट्रेस क्लीनिक, रोबोटिक स्पाइनल डिकंप्रेसन, बैलेंस यूनिट, डिजिटल ज्वाइंट एवं मसल्स यूनिट मौजूद है। मौके पर स्वास्थ्यमंत्री ने कहा कि भागदौड़ की जिंदगी में मनुष्य 12 से 14 घंटे तक कार्य व यात्रा करता है। ऐसे में स्पाइन, जोड़, नसों में परेशानी के साथ ही तनाव का शिकार हो सकते हैं। ऐसे में अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित न्यूरोफिजियोथेपी से ना सिर्फ तनाव व दर्द से मुक्ति पाई जा सकती है बल्कि उत्पादकता भी बढ़ाया जा सकता है। वहीं पशुपालन...