पटना, जून 20 -- आईजीआईएमएस एवं आईआरएफसी (इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के बीच शुक्रवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ। इसके तहत 4.5 करोड़ की सीएसआर निधि आवंटित की गई। आवंटन तीन मॉडयूलर ऑपरेशन थियेटर के निर्माण के लिए किया गया। कार्यक्रम में आइआरएफसी. के अध्यक्ष और प्रबंधन निदेशक मनोज दूबे एवं आईजीआईएमएस के निदेशक, डॉ. (प्रो.) बिन्दे कुमार, निदेशक, आईजीआईएमएस की उपस्थिति में हस्ताक्षर किया गया। प्रस्तावित मॉडयूलर ऑपरेशन थियेटर के निर्माण से अस्पताल में शल्य चिकित्सा की क्षमता और रोगी सेवा की गुणवत्ता में सुधार होगा। इसके पूर्व आईआरएफसी की टीम मनोज दूबे की नेतृत्व में अस्पताल के विभिन्न सुविधओं का भ्रमण किया। इसके बाद उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि आगे भी आइआरएफसी प्रत्येक वर्ष आईजीआईएमएस में अच्छे कार्यों के लिए सीए...