पटना, नवम्बर 22 -- रीढ़ की हड्डी की सर्जरी में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले पोस्टीरियर स्पाइनल एप्रोच की बारीकियां सिखाने के लिए शनिवार को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) के एनाटॉमी विभाग में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। केवल 16 सीटों की इस विशेष कार्यशाला में झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार के चुनिंदा ऑर्थोपेडिक सर्जनों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को सर्जरी का अभ्यास कराया गया। उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ. बिंदे कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल और आपातकालीन एवं ट्रामा केंद्र के प्रमुख डॉ. प्रेम प्रकाश ने किया। डॉ. आनंद शंकर ने बताया कि पोस्टीरियर एप्रोच आज भी स्पाइन सर्जरी की रीढ़ है। इस तकनीक में सर्जन को स्पाइन के पिछले हिस्से से सुरक्षित पहुंच मिलती है और मरीज को जल्द आराम मिलता है। आयोजकों ने बताया कि बि...