पटना, मई 23 -- इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में जून में बच्चों के लिए विशेष कैंसर वार्ड शुरू होगा। इसके अलावा दो मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, 24 नई डायलिसिस मशीनें और 20 बेड की क्रिटिकल केयर मेडिसिन इकाई का शुभारंभ होगा। साथ ही आधुनिक फिजियोथेरेपी मशीनों का भी लोकार्पण होगा। आईजीआईएमएस में सुविधाओं के विस्तार के क्रम में ही स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को परिसर में चहारदीवारी, सड़क निर्माण एवं नाला का शिलान्यास किया। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केवल शहरी संस्थानों का विकास नहीं हुआ है, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुदूर गांव से लेकर जिला मुख्यालय तक में स्वास्थ्य सेवाओं को आधुनिक और सुलभ बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग 1470 मीटर लंबी और 10 फीट ऊंची इस नई चहारदीवारी पर चार वॉच टावर बनाए ज...