पटना, अप्रैल 21 -- आईजीआईएमएस के निदेशक डॉ. बिंदे कुमार को शनिवार को जम्मू में आयोजित भारतीय बाल रोग सर्जन संघ (आईएपीएससीओएन) के मेंटरशिप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जम्मू और कश्मीर चैप्टर के दूसरे सम्मेलन में उन्हें यह प्रतिष्ठित मेंटरशिप अवॉर्ड मिला। यह सम्मेलन 17-19 अप्रैल तक जम्मू के एसएमजीएस अस्पताल के बाल रोग सर्जरी विभाग के सहयोग से हुआ था। डॉ. बिंदे को उनके उत्कृष्ट मेंटरशिप और उनके मेंटिस पर प्रेरणादायक प्रभाव के लिए यह पुरस्कार दिया गया। उन्होंने सम्मेलन में 'सर्जिकल चाइल्ड के लिए बहुविषयक दृष्टिकोण' विषय पर व्याख्यान भी दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...