पटना, अगस्त 19 -- आईजीआईएमएस के मेडिकल छात्र-छात्राओं ने नए छात्रों की रैगिंग नहीं करने की शपथ ली। मंगलवार को एंटी रैगिंग सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. डॉ. रंजीत गुहा ने सभी छात्र-छात्राओं को रैगिंग के विरोध में शपथ दिलाई। डॉ. गुहा के नेतृत्व में 12 अगस्त से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन हुआ था। मंगलवार को समापन अवसर पर प्राचार्य डॉ. गुहा ने बताया कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने रैगिंग के खिलाफ जागरूकता के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया था। इसके अंतर्गत 12 अगस्त को एंटी रैगिंग दिवस तथा 12 से 16 अगस्त के बीच एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन कर इसके खिलाफ पोस्टर प्रदर्शनी, स्लोगन, रैली का आयोजन करने को कहा गया था। इसके माध्यम से छात्रों को रैगिंग को लेकर बने कड़े कानून के बारे में बताया गया। साथ ही किसी भी जूनियर छ...