हाथरस, सितम्बर 13 -- हाथरस। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय पर गूगल मीट के माध्यम से सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी की। डीआईजी ने गोष्ठी के दौरान क्राइम कंट्रोल का ज्ञान दिया गया। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा पुलिस कार्यालय पर गूगल मीट के माध्यम से गोष्ठी का आयोजन किया गया। क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा और डीआईजी द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए। गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुसार कार्यवाही करने के लिए निर्दिशित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारियों को किसी भी घटना के घटित होने पर तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचने और अपने-अपने कार्यालयों में नियमित रूप से जनसुनवाई करने को कहा। नियमित रूप से फुट पैट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। इस दौ...