भागलपुर, जनवरी 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस अधिकारियों और सभी थानेदारों ने झंडोत्तोलन किया। रेंज आईजी विवेक कुमार और एसएसपी हृदय कांत ने अपने अपने कार्यालय में झंडोत्तोलन किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों से कहा कि वे देश के संविधान का सम्मान करते हुए अपने कर्तव्य का ईमानदारी पालन करें। पुलिस में होने की वजह से उन्हें लोगों की परेशानी को दूर करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है इसलिए निष्पक्ष होकर अपनी ड्यूटी निभाएं। एसपी सिटी शुभांक मिश्रा ने भी झंडोत्तोलन किया। सभी डीएसपी ने भी इस खास मौके पर झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी। जिले के सभी थानों और सर्किल में भी इस खास दिन पर तिरंगा फहराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...