मुजफ्फर नगर, अप्रैल 23 -- एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के इनफोर्टनमेंट क्लब के तत्वावधान में बीसीए विभाग द्वारा मोडयूलर कंप्यूटिंग विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। डॉ. संदीप मित्तल ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान तकनीकी परिदृश्य में मोडयूलर कंप्यूटिंग एक नवीन एवं व्यावहारिक अवधारणा के रूप में उभर रही है। इसके माध्यम से हम कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को मॉड्यूलर रूप में व्यवस्थित कर सकते हैं, जिससे न केवल अपग्रेडिंग सरल होती है, बल्कि सिस्टम का रखरखाव भी अधिक प्रभावी ढंग से किया जा सकता है। इस अवसर पर बीसीए और बीएससी (कंप्यूटर साइंस) विभाग के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...