देवघर, दिसम्बर 26 -- मारगोमुंडा । प्रखंड के सुग्गापहाड़ी मैदान में स्व. बसराम हांसदा की पुण्यतिथि को लेकर तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल मुकाबला किस्कू ब्रदर्स जोबधा व आइकेआर मधुपुर टीम के बीच खेला गया। उद्घाटन मंत्री हफीजुल हसन के प्रतिनिधि शब्बीर हसन अंसारी ने किया। कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथी स्व. बसराम हांसदा के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। वह झामुमो के कर्मठ कार्यकर्ता थे। आदिवासी समाज के उत्थान के कई कार्य किए। आदिवासी समाज में होनहार के रूप में उभरे थे। झामुमो को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई थी। मंत्री प्रतिनिधि ने स्व. बसराम के समाधि स्थल पर चादर व फूल-माला अर्पण कर नमन किया। फाइनल मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करते हुए आईकेआर मधुपुर की टीम ने किस्कू ब्रदर्स टीम को एक गोल से पराजित किया। विजेत...