मेरठ, दिसम्बर 2 -- मेरठ में कंकरखेड़ा के सैनिक विहार में सोमवार शाम हैरान कर देने वाली दर्दनाक घटना हुई। घर के अंदर स्कूल के आईकार्ड रिबन से गला घुटने के कारण आठवीं के छात्र की मौत हो गई। मां मकान के ऊपर वाले कमरे में बेटे को देखने पहुंची तो फर्श पर छात्र उलटा पड़ा मिला। गले में आईकार्ड का फंदा लगा था। परिजन उसे लेकर अस्पताल भागे, लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। सैनिक विहार कॉलोनी सी-ब्लॉक निवासी दीपक कुमार बीएसएफ में जवान हैं और त्रिपुरा में तैनाती है। घर पर पत्नी गुड़िया, 15 साल की बड़ी बेटी, 13 साल का मझला बेटा लक्ष्य और 11 साल की छोटी बेटी है। लक्ष्य आर्मी स्कूल में कक्षा 8 का छात्र था। शाम करीब 4.20 बजे लक्ष्य स्कूल ड्रेस बदलने को ऊपर वाले कमरे में चला गया। शाम करीब 6.30 बजे गुड़िया ऊपर वाले कमरे में गई तो वहां फर्श पर लक्ष्...