प्रयागराज, मार्च 10 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय की 18 मार्च से शुरू हो रही स्नातक की मुख्य परीक्षाओं को लेकर ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज ने दिशा-निर्देश जारी किया है। स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए परीक्षार्थियों के पास परिचय पत्र (आईडी कार्ड) और प्रवेश पत्र का होना अनिवार्य है। जिन विद्यार्थियों को अब तक परिचय पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, वे 17 मार्च दोपहर दो बजे तक कुलानुशासक कार्यालय से प्राप्त कर लें। किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जैसे मोबाइल फोन, स्मार्ट वाच, ईयरफोन, कैलकुलेटर आदि परीक्षा कक्ष में लाना पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...