मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। महिलाओं की समस्याओं से संबंधित कई केस के आईओ के नहीं पहुंचने पर महिला आयोग ने नाराजगी जताई है। उन्होंने हर हाल में केस के आईओ को गुरुवार को उपस्थित होने के लिए कहा। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने बुधवार को जिले में जनसुनवाई की। जनसुनवाई गुरुवार को भी होगी। टाउन हॉल में आयोजित इस जनसुनवाई में उन्होंने साल 2023 से 2025 तक के मामलों को देखा। इसमें कई मामले ऐसे भी मिले, जिसमें आईओ का ट्रांसफर हो चुका है और अबतक उसे दूसरे को नहीं सौंपा गया है। पहले दिन 45 मामलों की सुनवाई उन्होंने की, जिनमें 40 का निष्पादन किया गया। इसमें ऐसे भी मामले थे, जो निबट चुके हैं मगर उसकी रिपोर्टिंग नहीं की गई थी और इस वजह से वह लंबित दिख रहा था। अधिकांश मामले दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और भूमि विवा...