प्रयागराज, अक्टूबर 8 -- कौंधियारा/करछना, हिंस। करछना थानाक्षेत्र के साधुकुटी चौराहे के समीप बरसिया गांव में मंगलवार रात इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (आईओसी) की पाइप लाइन में सेंधमारी कर बड़े पैमाने में तेल चोरी करने का मामला सामने आया। ग्रामीण बुधवार सुबह टहलने निकलने, तो तेल चोरी की जानकारी हुई। घटनास्थल पर पुलिस, फायर ब्रिगेड व आईओसी की टीम पहुंची। मौके पर पाइप लाइन के समीप बड़ी पाइप व अन्य उपकरण मिले हैं। पुलिस तेल चोरी करने वाले अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी है। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह टहलते हुए पाइप लाइन के समीप पहुंचे, तो नीचे सुरंग दिखी। आशंका है कि मंगलवार देर रात योजनाबद्ध तरीके से पाइपलाइन में सेंधमारी कर तेल चोरी को अंजाम दिया गया। ग्रामीणों की सूचना पर आईओसी के अधिकारियों में खलबली मच गई। आनन-फानन में करछना थाना पुलिस और अग्निश...