गंगापार, अक्टूबर 8 -- कौंधियारा/करछना, हिंस। थाना करछना के साधु कुटी चौराहा से बसरिया गांव रेलवे लाइन के पास मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने इंडियन आयल कार्पोरेशन (आईओसी) की पाइपलाइन में सेंध लगा लिया। कितना तेल चोरी हुआ है अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ग्रामीणों के मुताबिक चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से पाइपलाइन के नीचे सुरंग खोदकर चोरी को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही इंडियन पेट्रोलियम विभाग के अधिकारी, पुलिस बल और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गए। पाइपलाइन की मरम्मत कार्य तुरंत शुरू कर दिया। साथ ही सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है। बताया गया कि तीन वर्षों में इस स्थान पर दूसरी बार तेल चोरी की वारदात हुई है, जबकि सुरक्षा के लिए प्रतिदिन दो कर्मी पाइपलाइन की...