गोरखपुर, अगस्त 8 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के जनरल मैनेजर आलोक कुमार ने सुथनी गांव स्थित निर्माणाधीन बायो-सीएनजी प्लांट का निरीक्षण किया। उनके दौरे के बाद परियोजना को लेकर उम्मीदें फिर से जाग उठी हैं। उम्मीद है कि इस संयंत्र के लिए आईओसीएल की ओर से जल्द ही नगर निगम में प्रस्ताव आएगा। सुथनी गांव में 155 करोड़ रुपये की लागत से बायो कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) प्लांट तैयार होना है। 10 एकड़ में बन रहे इस संयंत्र से प्रतिदिन 200 टन गीले कचरे का निस्तारण कर 6.5 से 07 टन बायो-सीएनजी और 20 टन जैविक खाद का उत्पादन होगा। 6 अप्रैल 2023 को शिलान्यास के बाद इसे अक्तूबर 2024 तक पूरा होना था। बाद में समय बढ़ाकर 30 जून 2025 कर दिया गया। इस बीच चयनित फर्म ने बीच में ही काम छोड़ दिया, जिससे अब तक महज 40 फीसदी सि...