जामताड़ा, मई 7 -- आईओसीएल ने जामताड़ा पुलिस को समर्पित किया एंबुलेंस सेवा जामताड़ा। प्रतिनिधि आइओसीएल की ओर से जामताड़ा पुलिस को मंगलवार को एम्बुलेंस प्रदान किया गया। यह एंबुलेंस जामताड़ा पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से दिया गया है। पुलिस केन्द्र जामताड़ा स्थित कम्युनिटि हॉल में मंगलवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने किया। कार्यशाला के दौरान इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चीफ जेनरल मैनेजर ईआरपीएल पटना द्वारा पुलिस कर्मियों के लिए एम्बुलेंस समर्पित कर सेवा का शुभारंभ किया गया। एसपी ने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसपी ने कहा कि इस एम्बुलेंस सेवा का उद्देश्य पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारजनों को आपातका...