रामगढ़, अगस्त 4 -- दुलमी, निज प्रतिनिधि । दुलमी अंचल क्षेत्र स्थित चटाक गांव में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी आदिवासियों के खेती योग्य जमीन पर जबजरस्ती अधिग्रहण करने का प्रयास कर रही है। जिसका आदिवासी परिवारों ने जोरदार विरोध किया है। चटाक के जनार्दन मानकी ने बताया जमीन देने से मना करने पर क्षेत्र के थानेदार से दबाव बनाने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारत सरकार के स्वामित्व वाली एक महारत्न कंपनी है,जो पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस क्षेत्र में काम करती है। यह भारत की सबसे बड़ी वाणिज्यिक तेल कंपनी है। जिसका कारोबार रिफाइनिंग, पाइपलाइन परिवहन तक फैला हुआ है। उन्होंने बताया कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने हमारी खेती योग्य जमीन पर जबरजस्ती अधिग्रहण कर पाइप लाइन बिछाने का प्रयास कर रही...