देवघर, अगस्त 13 -- जसीडीह। जसीडीह अवस्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में क्षेत्र के मुखिया और उसके पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। आईसीएल के उप महाप्रबंधक जयराम हांसदा के आवेदन पर मामला जसीडीह थाना में दर्ज कराया गया है। दर्ज एफआईआर में बताया गया कि सोमवार को कोंकरीबांक पंचायत की मुखिया सरस्वती मुर्मू और उनके पुत्र राम मुर्मू धारदार हथियार से लैस होकर टैंकर पार्क और टर्मिनल मुख्य गेट पर पहुंचे। उस दौरान उन्होंने गार्ड व चालकों के साथ गाली-ग्लौज व दुर्व्यवहार किया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। आरोप है कि पूर्व में टैंकर टीटी पार्क और टर्मिनल के बाहर खड़े किए जाते थे, लेकिन लगातार तेल चोरी की घटनाओं के कारण अब सभी गाड़ियां पार्क के अंदर खड़े किए जा रहे हैं, जहां कड...