मधुबनी, फरवरी 15 -- झंझारपुर । राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभागार में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय आईओटी (इंटरनल ऑफ थिंग्स) बताया गया। यह सेमिनार लेस्स टेक्नोलॉजिकल प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित किया गया। सेमिनार में पॉलिटेक्निक कॉलेज के इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल एवं कंप्यूटर साइंस ब्रांच के डिप्लोमा एवं अंतिम वर्ष के छात्र-छात्रा शामिल हुए। सेमिनार के दौरान आईओटी की मूलभूत जानकारी स्मार्ट डिवाइसेज, ऑटोमेशन एवं औद्योगिक क्षेत्र में इनके अनुप्रयोग के बारे में विस्तार से बताया गया। विशेषज्ञों ने आईओटी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और लाइव डेमो के माध्यम से छात्रों को तकनीकी समझने का व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया। सेमिनार के अंत में 30 मिनट की क्विज प्रतियोगिता आयोजित...