फरीदाबाद, नवम्बर 27 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए में तीन और चार दिसंबर को द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) का 40वां राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर के इंजीनियर, वैज्ञानिक, उद्योग विशेषज्ञ और शिक्षाविद् एक ही मंच पर जुटेंगे। सम्मेलन की थीम आईओटी एवं सेंसर एम्बेडेड सिस्टम्स, स्मार्ट कनेक्टिविटी को गति प्रदान करना रखी गई है।फरीदाबाद केंद्र की ओर से पहली बार आयोजित किए जा रहे इस राष्ट्रीय आयोजन को लेकर गुरुवार को वाईएमसीए में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। आईईआई फरीदाबाद सेंटर के अध्यक्ष इंजीनियर आईएस ओबेरॉय ने बताया कि यह सम्मेलन स्मार्ट और सतत भविष्य की दिशा में इंजीनियरिंग जगत की नवीनतम तकनीकों पर देशव्यापी विचार-विमर्श का प्रमुख मंच साबित होगा। उन्होंने कहा...