पीलीभीत, मई 20 -- ड्रमंड राजकीय इन्टर कॉलेज कैंपस में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी नाइलिट विस्तार केंद्र के परिसर में आईओटी और अनुप्रयोग विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें होनहार छात्रों व प्रबुद्ध वर्ग ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में कई विषयों जानकारियां दी गई। साथ ही बताया गया कि एआई तकनीक पर आधारित अत्याधुनिक प्रयोगशाला पीलीभीत केद्र में स्थापित की जाएगी। कार्यशाला में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की समूह समन्वयक तूलिका पांडेय और महानिदेशक/कुलपति नाइलिट (डीम्ड यूनिवर्सिटी) के कुलपति डॉ. एमएम त्रिपाठी, निदेशक डॉ. डीके मिश्रा, निदेशक, नाइलिट गोरखपुर भी कार्यशाला में रहे। कार्यशाला का औपचारिक शुभारंभ तूलिका पांडेय करते हुए कहा कि इससे होनहारों को रोजगार की नई राह मिलेगी। प्रोद्योगिकी और तकनीक किसानों, उद्योग...