देवघर, नवम्बर 8 -- देवघर। गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला के 6 छात्र-छात्राओं ने आईओक्यूएम की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। स्कूल के इन 6 विद्यार्थियों का चयन (आरएमओ ) क्षेत्रीय गणित ओलंपियाड के लिए हुआ। इस बात की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने कहा कि आरएमओ गणित के क्षेत्र में बहुप्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा है। जिसका आयोजन होमी भाभा केंद्र विज्ञान के तत्वावधान में अखिल भारतीय स्तर पर किया जाता है। कहा कि प्रतिष्ठित परीक्षा में गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला के अमित कुमार, मानवी सिंह, सत्यम कुमार, ऋचा कुमारी, मानसी कुमारी व विवेक गौरव का चयन हुआ है। इसके अतिरिक्त विद्यालय के 25 छात्रों ने विद्यार्थी विज्ञान मंथन में भी सफलता प्राप्त की है। प्राचार्य ने विद्यालय के प्रात:कालीन सभा में विद्यालय के...