देहरादून, फरवरी 7 -- देहरादून। आईएसबीटी फ्लाईओवर के पास युवक की मौत मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ टक्कर मारने की धाराओं में केस दर्ज हुआ है। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि हादसा तीन फरवरी की रात करीब साढ़े सात बजे हुआ था। गौरव शाह निवासी केदारपुर, अपने स्कूटर से गुजर रहा था। गौरव के भाई विपिन शाह ने तहरीर देते हुए कहा कि फ्लाईओवर के पास ढलान पर पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी। इससे गौरव शाह की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर टक्कर मारने वाले वाहन चालक की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...