आगरा, सितम्बर 13 -- पर्यावरण संरक्षण और यात्रियों की सुविधा के लिए खरीदी गईं 38 इलेक्ट्रिक बसें 5 महीने से आईएसबीटी पर खड़ी हैं। 38 करोड़ रुपये की लागत से खरीदी गई इन बसों को चार्जिंग स्टेशन चालू न होने के कारण रूट पर नहीं उतारा जा सका। आधुनिक सुविधाओं से लैस इन बसों का लाभ न तो यात्रियों को मिला और न ही पर्यावरण को। इनके संचालन का समय अभी तय नहीं है। शासन ने फरवरी में आगरा को 38 इलेक्ट्रिक बसें दी थीं। क्षेत्रीय प्रबंधक की ओर से 100 बसों का प्रस्ताव भेजा गया था। प्रत्येक बस की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है। बारिश में खड़ी बसों पर जंग लगनी शुरू हो गई है। कुछ बसों के दरवाजों को तोड़ने की भी कोशिश हुई है, जिससे उनमें दरारें आ गई हैं। आईएसबीटी स्थित आगरा फोर्ट बस डिपो में चार्जिंग स्टेशन बनाया जा रहा है। 8 चार्जिंग प्वाइंट तैयार हैं, लेकिन स्ट्...