बिजनौर, मई 11 -- किरतपुर। इंडियन सोशल सोसाइटी (आईएसएस) व शुभम सर्वम चैरिटेबिल ब्लड सेंटर बिजनौर के संयुक्त तत्वावधान में 18 मई को सुबह दस बजे से रक्तदान शिविर सर सैयद गर्ल्स इंटर कालेज मंडावर रोड में आयोजित किया जाएगा। शुक्रवार की देर शाम मंडावर रोड स्थित सोसाइटी कार्यालय पर अध्यक्ष डा. फरहत अली की अध्यक्षता व सचिव डा. आदिल जमील के संचालन में आयोजित बैठक में बताया कि सोसाइटी की तरफ से 18 मई को शिविर में रक्तदान को करने वाले रक्तदाताओं को सार्टिफिकेट और गिफ्ट स्वरूप हेलमेट दिया जाएगा। बैठक में बताया कि रक्तदान करने से बेशुमार फायदे है। इसलिए सभी साल में एक या दो बार रक्तदान आवश्यक करना चाहिए। बैठक में मौ. फुरकान एड., मौ. वसीम, शाकिर हुसैन, इफ्तिखार मलिक, सैयद परवेज अली, सचिन अग्रवाल, नंदगोपाल, मौ. फैजान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...