रुडकी, जनवरी 11 -- मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आईएसआर लीडर्स क्लब ओर से जरूरतमंद परिवारों के लिए राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर रामनगर क्षेत्र की झुग्गियों में निवास कर रहे बगड़िया समाज के लोगों और नहर किनारे बसे गरीब परिवारों को ठंड से बचाव के लिए राहत सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को रेवड़ी, मूंगफली के साथ-साथ गर्म टोपी और गर्म जुराब प्रदान किए गए। क्लब की अध्यक्षा श्रद्धा हिंदू ने बताया कि क्लब प्रत्येक वर्ष अपने सदस्यों के सहयोग और योगदान से सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करता है। मौके पर अंशु अग्रवाल, सतीश शर्मा, भारती गुप्ता, ज्ञान शर्मा, पवन शर्मा, कुंवर कुलदीप अग्रवाल, मनीष शर्मा, पुनीत चौधरी, सुरेश कुमार शर्मा, अंकित, सीमा, चंद्रकांता, वीना सिंह और संचि...