शामली, मई 21 -- पाकिस्तानी जासूस नोमान इलाही को सात दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर हरियाणा पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद सघन पूछताछ के लिए चार दिन के और पीसीआर पर लिया गया है। अब पुलिस उस डायरी की तलाश कर रही है, जिसमें पाकिस्तान से मिलने वाले टास्क को नोमान नोट करता था। नोमान इलाही पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था। पाकिस्तान में बैठा आईएसआई एजेंट इकबाल काना उसे टास्क देता था हरियाणा पुलिस द्वारा नोमान इलाही की सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया हुआ था। हरियाणा पुलिस की सीआईए टीम आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई थी। इस दौरान कई अहम साक्ष्य और जानकारियां टीम को मिली। मंगलवार को रिमांड अवधि पूर्ण होने के पश्चात हरियाणा पुलिस ने आरोपी नोमान को कोर्ट में पेश किया। इसके साथ ही पुलिस द्वारा सघन पूछताछ के लिए अतिरिक्त पीसी...