नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- केंद्रीय खुफिया ईकाइयों के इनपुट पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने एंटी टेरर स्क्वॉड(एटीएस) के साथ मिलकर आईएसआईएस मॉड्यूल के एक पैन इंडिया नेटवर्क का खुलासा किया है। अभियान के तहत चार प्रदेशों से 11 संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है। इनमें से पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया, बाकी से पूछताछ की जा रही है। स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि यह ऑपरेशन केंद्रीय खुफिया ईकाइयों के इनपुट पर पिछले छह महीने से चल रहा था। सेल ने इसके लिए दिल्ली, झारखंड, तेलंगाना, मध्य प्रदेश में करीब 12 जगहों पर छापेमारी की। गिरफ्तार आतंकियों में अशहर दानिश, सूफियान अबु बकर, आफताब अंसारी, हुजैफा यमन और कामरान कुरैशी शामिल हैं। इनमें से मुंबई निवासी दो आतंकियों आफताब अंसारी और सूफियान अबु बकर को दिल्ली के निजामुद्दीन र...