धनबाद, सितम्बर 17 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आतंकी संगठन आईएसआईएस के विजयनगरम मॉड्यूल से कनेक्शन के शक में एनआईए की टीम ने मंगलवार की सुबह वासेपुर जब्बार मस्जिद के पास स्थित एक घर में दबिश दी। वहां रहनेवाले एक बड़े टेलर मास्टर सलाउद्दीन अंसारी के बेटे और प्रज्ञा केंद्र से जुड़े शाहबाज अंसारी के घर को एनआईए की टीम ने खंगाला। सात सदस्यीय एनआईए टीम ने शाहबाज के पूरे घर की तलाशी ली। उसके घर से एनआईए ने छह लाख रुपए नकद जब्त किए। शाहबाज के संबंध में बताया जा रहा है कि वह धनबाद के प्रज्ञा केंद्र से जुड़ा है। वह रुपए लेकर लोगों को प्रमाण पत्र बनाने में मदद करता था। विजयनगरम में जुलाई में पकड़े गए आतंकी संगठन आईएसआईएस के दो संदिग्ध और 27 अगस्त और पकड़े गए बिहार के एक संदिग्ध से जुड़ी जांच की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए एनआईए की टीम वासेपुर पहुंची थी। स...