गुड़गांव, अक्टूबर 5 -- गुरुग्राम। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025 के अंतर्गत, नगर निगम गुरुग्राम और आईपीसीए संस्था के सहयोग से सेक्टर-37सी स्थित आईएलडी ग्रीन सोसाइटी में एक महत्वपूर्ण स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराना और सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को समाप्त करने की दिशा में प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम में नगर निगम गुरुग्राम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिंदुस्तानी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने सबसे पहले आईपीसीए संस्था द्वारा सोसाइटी में लगाए गए कंपोस्टर बिन का रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया। यह बिन सोसाइटी के कचरा प्रबंधन में सहायक होगा। कुलदीप हिंदुस्तानी ने उपस्थित निवासियों को घर पर कचरा प्रबंधन, गीले-सूखे कचरे के सही पृथक्करण और प...