रांची, जनवरी 28 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित इंस्टीट्यूट ऑफ़ लीगल स्टडीज (आईएलएस) के छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। बुधवार को इस मामले की पहली सुनवाई न्यायमूर्ति राजेश कुमार की अदालत में हुई। कोर्ट ने रांची विश्वविद्यालय से चार सप्ताह में जवाब मांगा है। छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय की ओर से उन्हें गलत डिग्रियां दी जा रही हैं और लंबे समय से उठाई जा रही उनकी मांगों को लगातार नजरअंदाज किया गया है। छात्रों का कहना है कि आईएलएस को यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट होने के बावजूद इंस्टीट्यूट के नाम से चलाया जा रहा है और डिग्रियों में भी यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट की बजाय इंस्टीट्यूट का नाम अंकित किया जा रहा है, जो नियमों के खिलाफ है। वहीं, विश्वविद्यालय पदाधिकारियो...