रांची, फरवरी 27 -- राची, वरीय संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के 7 मार्च को आयोजित होनेवाले दीक्षांत समारोह में इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (आईएलएस) में टॉप करने वाले पहले सत्र के विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल नहीं देने के निर्णय का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने विरोध किया है। परिषद के प्रदेश सह मंत्री ऋतुराज शाहदेव ने कहा कि ऐसे निर्णय से विवि के अंदर भेदभाव और शैक्षणिक गतिविधियों पर असर पड़ता है। छात्र मेहनत के बाद दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के हकदार होते हैं, उन्हें इससे वंचित करना गलत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...