हापुड़, जुलाई 12 -- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण देने के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आया है। केंद्र सरकार की संस्था नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने गढ़ क्षेत्र के दो प्रशिक्षण संस्थानों पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए गंभीर आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र कल्याणपुर कॉलेज लोधीपुर और आईएलएएस प्राइवेट आईटीआई कल्याणपुर जनूपुरा से जुड़ा है। नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के स्टेट एंगेजमेंट अस्सिटेंट कॉर्डिनेशन अभिमान सिवाच ने गढ़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख किया है कि कल्याणपुर कॉलेज लोधीपुर और आईएलएएस प्राइवेट आईटीआई जो स्मार्ट आईडी 244795 और 264244 के तहत संचालित हो रहे थे। एनएसडीसी के अनुसार, इन संस्थानों ने ...