अमरोहा, नवम्बर 21 -- अमरोहा। आईएम इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षक जुल्फिकार अहमद का गुरुवार को निधन हो गया। सूचना पर विद्यालय परिवार में शोक व्याप्त हो गया। विद्यालय परिसर में उनकी स्मृति में शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख फातिहाख्वानी की गई। शोकसभा की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डा.जमशेद कमाल ने कहा की स्व.जुल्फिकार अहमद कॉलेज से 2003 में रिटायर हो गए थे। उन्होंने हमेशा छात्रों के हित में कार्य किए। जो छात्र घर चला जाता उसे बहुत प्रेम से बिठा कर शिक्षा के बारे में नई-नई जानकारियां देते थे। अपने पूरे जीवन में उन्होंने ईमानदारी के साथ कार्य किए, जिसके लिए वह हमेशा दिलों में जिंदा रहेंगे। शोकसभा में विद्यालय के अन्य शिक्षक और कर्मचारी भी मौजूद रहे। सभी ने पूर्व शिक्षक के शिक्षा क्षेत्र में दिए गए योग...