नई दिल्ली, जून 11 -- उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दोस्तों के साथ चाय पीने बिलवा जा रहे आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के भतीजे की कार पर मंगलवार रात अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी गई। हमले में भतीजा बाल-बाल बच गया। फायरिंग होते ही फैज रजा कार तेज दौड़ाकर सीधे कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच कराई जा रही है। मौलाना तौकीर रजा खां के भतीजे फैज रजा खान ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात करीब दस बजे वह दोस्तों के साथ चाय पीने दोहना टोल प्लाजा के पास जा रहे थे। जब उनकी कार नैनीताल रोड पर बिलवा पुल के पास पहुंची तो किसी व्यक्ति ने अचानक उनकी कार पर फायरिंग कर दी। गोली उनकी कार के दरवाजे को भेदकर निकल गई। मगर कार में सवार फैज रजा और उनके दोस्त बाल-बाल बच गए। घटना के बाद फैज रजा ने कार नहीं रोकी औ...