फरीदाबाद, नवम्बर 29 -- फरीदाबाद, संवाददाता। महिला कर्मचारियों की सुरक्षा और कार्यस्थल सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हरियाणा स्टेट प्रोडक्टिविटी काउंसिल और फ़रीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन द्वारा सेक्टर-17 स्थित प्रशिक्षण केंद्र में यौन उत्पीड़न की रोकथाम जागरूकता व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फ़रीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन अध्यक्ष हेमन्त शर्मा व भगत प्रताप, उप श्रम आयुक्त फ़रीदाबाद को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फ़रीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के चेयरमैन एवं मुख्य संरक्षक एच.एल. भूतानी ने की। मुख्य अतिथि हेमन्त शर्मा ने यौन उत्पीड़न की रोकथाम की अनिवार्यता पर जोर देते हुए कहा कि 10 या अधिक कर्मचारियों वाले सभी संस्थानों में आंतरिक समिति का गठन कानूनी रूप से अन...