फरीदाबाद, सितम्बर 19 -- नूंह। सोहना आईएमटी में मेवात के युवाओं को रोजगार देने के लिए सोशल मीडिया पर चला अभियान प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री तक पहुंच गया। इसको लेकर नूंह से कांग्रेस के विधायक आफताब अहमद और सरपंचों ने गुरुवार को मंत्री के साथ बैठक की। जिसमें सोहना आईएमटी की एटीएल कंपनी के पदाधिकारी भी शामिल थे। मंत्री ने कहा कि मेवात के पात्र युवाओं को स्थानीय कंपनियों में रोजगार देना प्राथमिकता होगी। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि जिन नौ गांवों की जमीन अधिग्रहित हुई है, वहां के युवाओं को उपयुक्त रोजगार मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कंपनियों को स्थानीय कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों से एमओयू कर छात्रों को प्रशिक्षण देना चाहिए ताकि वे रोजगार योग्य बन सकें। मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि कंपनियों की जिम्मेदारी है कि वे स्थानीय युवाओं को मौका दें औ...