फरीदाबाद, जुलाई 3 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। आईएमटी सेक्टर-68 स्थित एक फैक्टरी में चोर दीवार फांदकर घुस गए और दो बार में करीब 9 लाख रुपये की एलुमिनियम व जिंक की सिल्लीयां व पॉर्टस चोरी कर ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-21 निवासी जसविंदर ने बताया कि उन्होंने आईएमटी सेक्टर-68 में सिग्मा टेक्नोलॉजी के नाम से डाई-कास्टिंग की फैक्टरी लगा रखी है। 30 जून की रात चोर फैक्टरी की दीवार फांदकर अंदर घुस आए और ताले तोड़ दिए। उन्होंने बताया कि चोरों ने करीब 980 किलो एलुमिनियम और जिंक की सिल्ली व पॉर्टस चोरी कर ली। यह चोरी दो बार में की गई। फैक्टरी में कोई निजी सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस का कहना है कि चोरों की पहच...