फरीदाबाद, नवम्बर 1 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-16 स्थित ईएसआईसी के क्षेत्रीय कार्यालय में मरीजों की समस्याओं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सेक्टर-7 और आईएमटी क्षेत्र में नई ईएसआई डिस्पेंसरियां खोलने के साथ ही सेक्टर-8 अस्पताल में मरम्मत कार्य जल्द पूरा करने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में अनेक डॉक्टरों और अधिकारियों ने भाग लिया। सेक्टर-8 अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि दोनों डिस्पेंसरियों को जल्द शुरू किया जाए, जिससे लोगों को उनके घरों के नजदीक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सके। ईएसआई की योजना के तहत औद्योगिक क्षेत्रों और घनी आबादी वाले सेक्टरों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। इसके तहत आईएमटी में बड़ी संख्या में फैक्टरियां और श्रमिक वर्ग निवास करता है, जिन्हें अस्पताल तक आने-जाने में समय और परेशानी हो...