गुड़गांव, अक्टूबर 30 -- गुरुग्राम। आईएमटी मानेसर में 11केवीए हाईटेंशन केबल को भूमिगत करने की तैयारी अंतिम चरण में है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) की स्मार्ट सिटी शाखा की तरफ से लगाए गए इस टेंडर के तहत उच्चस्तरीय खरीद समिति की बैठक अगले सप्ताह में होगी। टेंडर आवंटित होने के बाद डेढ़ साल के अंदर केबल को भूमिगत कर दिया जाएगा। डीएचबीवीएन की स्मार्ट सिटी शाख ने आईएमटी मानेसर और मानेसर के रिहायशी सेक्टर नंबर एक में 11केवीए के 78 हाईटेंशन केबल को भूमिगत करने की योजना बनाई थी। 143 करोड़ रुपये की इस योजना के तहत टेंडर आमंत्रित किए थे। इसमें पांच कंपनियों ने हिस्सा लिया है। इन कंपनियों की तकनीकी और वित्तीय बिड को खोला जा चुका है। अब इस टेंडर को मंजूरी के लिए बिजली निगम के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में आयोजित उच्चस्तरीय समिति की बैठक...