गुड़गांव, अगस्त 3 -- गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रधानमंत्री की तरफ से शुरू किए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान को अब औद्योगिक संगठनों से भी सहयोग मिल रहा है। शनिवार को आईएमटी मानेसर में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में चार हजार प्रतिनिधियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। केंद्रीय आवासन और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल, केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव, हरियाणा के पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह और जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में औद्योगिक प्रतिनिधियों ने एक साथ पौधरोपण कर अभियान को गति दी। कार्यक्रम के दौरान मानेसर के पांच विभिन्न स्थलों जिसमें सेक्टर-2 स्थित होंडा पॉइंट और सोना कोमस्टार संस्थान, सेक्टर-8 स्थित मारुति के प्रवेश द्वार, सेक्टर 5 स्थित फोर्टिस अस्पताल परिसर और ब...