फरीदाबाद, अगस्त 7 -- फरीदाबाद। नई आईएमटी विकसित के लिए जमीन देने के मसले पर रविवार को बागपुर गांव के सरकारी स्कूल में महापंचायत का आयोजन होगा। इसमें बागपुर और आस-पास के गांवों के किसान हिस्सा लेंगे। महांपचायत में किसान जमीन बेचने और जमीन के भाव को लेकर किसान चर्चा करेंगे। यमुना पार और इसके आस-पास के मोहना, छांयसा आदि गांवों के लोग जमीन बेचने के मसले पर आपसी चर्चा में व्यस्त हैं। लोग एचएसआईआईडीसी विभाग से भी संपर्क कर रहे हैं। किसान जमीन का कलेक्टर रेट कम होने से नाराज हैं। बागपुर गांव की सरपंच नीतू देवी के पति गुड्डू ने बताया कि हमारे यहां एक एकड़ जमीन का कलेक्टर रेट मात्र 37 लाख 96 हजार रुपये है। जबकि यहां बाजार भाव तीन करोड़ से छह करोड़ रुपये तक है। दो करोड़ रुपये तक की रजिस्ट्री भी हो चुकी हैं। जिस तरह सरकार ने चंदावली, नवादा, मच्छगर, सोतई...