गाज़ियाबाद, नवम्बर 13 -- गाजियाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) गाजियाबाद के डॉक्टर राहगीरी दिवस के अवसर पर 16 नवंबर को मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाएगी। इसके तहत राजनगर के सेंट्रल पार्क पर शिविर में लोगों के लिए रेटिना चेकअप, वीपीटी, लिवर फंक्शन टेस्ट और ब्लड प्रेशर व शुगर की जैसी महत्वपूर्ण जांचों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। आईएमए गाजियाबाद की अध्यक्ष अल्पना कंसल ने एक प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि मधुमेह के अवसर पर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर शुक्रवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों और डासना पीएचसी पर पर विशेष मधुमेह जांच अभियान चलाया जाएगा। इस दिन संतोष मेडिकल कॉलेज में...