भागलपुर, अप्रैल 4 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। आईएमए हेल्थ वीक के तहत गुरुवार को आईएमए हाल में वरीय नागरिकों के लिए आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में 70 बुजुर्गों की सेहत की जांच की गई। उनका बीपी, शुगर व ईसीजी जांच की गई। आईएमए भागलपुर द्वारा आयोजित इस शिविर में वरीय फिजिशियन डॉ. एके सिन्हा, डॉ. डीपी सिंह, डॉ. आरपी जायसवाल, वरीय सर्जन डॉ. मृत्युंजय कुमार चौधरी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. एससी झा, डॉ. संदीप कुमार आदि ने 70 बुजुर्गों में हृदय रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग व जेरियाट्रिक डिजीज की जांच करते हुए उन्हें जरूरी सलाह दी। वहीं बुजुर्गों का जरूरत के हिसाब से बीपी, शुगर व इको जांच भी की गई और दवा दी गई। साथ ही डॉक्टरों ने बुजुर्गों को स्वस्थ जीवनशैली, उचित आहार-विहार एवं नियमित व्यायाम के बारे में बताया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. एसएन झा व ...