बुलंदशहर, दिसम्बर 17 -- बुलंदशहर। डॉक्टरों से जुड़ी समस्याओं को लेकर दिल्ली के इंडियन हैबिटेट सेंटर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई। जिसमें जनपद के आईएमए से डॉक्टरों ने भाग लिया। इस दौरान डॉक्टरों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान डॉ. वीरेंद्र कुमार और डॉ. मुदित ने सांसदों से व्यक्तिगत संवाद कर डॉक्टर समुदाय से जुड़ी प्रमुख समस्याओं को विस्तार से रखा। उन्होंने डॉक्टरों की सुरक्षा, सम्मान और कार्यस्थल पर संरक्षण से जुड़े मुद्दों को प्रत्यक्ष रूप से सांसदों को अवगत कराया। सीडब्ल्यूसी बैठक का मुख्य उद्देश्य डॉक्टर समुदाय के समक्ष विद्यमान चुनौतियों पर गंभीर एवं व्यापक विमर्श करना रहा। इस अवसर पर सांसदों ने अपने-अपने विचार साझा किए। विशेष रूप से केंद्रीय संरक्षण अधिनियम (सेंट्रल ...