देवघर, अप्रैल 23 -- देवघर,प्रतिनिधि। डॉक्टर कुंदन कुमार के साथ मरीज़ के परिजनों द्वारा किए गए मारपीट के विरोध में आईएमए और झासा के द्वारा किए गए हड़ताल को झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा नैतिक समर्थन किया गया है। इस संबंध में संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र एवं संयुक्त सचिव संजीव मिश्र द्वारा चिकित्सकों के बैठक में जाकर समर्थन की घोषणा की गयी। मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकारी एवं निजी अस्पतालों में अक्सर चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के साथ अक्सर मरीजों के परिजनों द्वारा मारपीट की जाती है। सख्त नियमों के बावजूद लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। चिकित्सक और कर्मचारी अपने पेशे में जान बूझकर कभी गलती नहीं करते हैं। कहा कि यदि जल्दी दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो चिकित्सकों के समर्थन में कर्मचारी भी हड़ताल पर...