मेरठ, अक्टूबर 1 -- मेरठ। आईएमए लेडीज विंग का मंगलवार को आईएमए हॉल में भव्य डांडिया गरबा का आयोजन किया गया। रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं ने गरबा और डांडिया की ताल पर नृत्य किया। शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और देवी वंदना से हुआ। पूरी संध्या तालियों, ढोल-नगाड़ों और डांडिया की लय से गूंजती रही। आईएमए लेडीज विंग की अध्यक्ष अमिता सिंह व सचिव डॉ. संदीपा अग्रवाल ने सभी सदस्यों और अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. मंजुला लखनपाल, डॉ. रीता जैन, रेणु गोयल, डॉ. चारु गर्ग, डॉ नीलिमा अग्रवाल, नीलिमा सिंह, अनुपमा जैन, शिल्पी गुप्ता, डॉ. कोमल अरोरा, डॉ. अलका गर्ग, रोज़ी सिंह, रुचि गर्ग, रेणु पाराशर, सीमा शर्मा, पायल सिंह, निधि गर्ग, डॉ. दिव्या बंसल आदि उपस्थित रहीं। नवनिर्वाचित आईएमए अध्यक्ष डॉ. मनीषा त्यागी, पूर्व अध्यक्ष डॉ.अनुप...